चार पहिया वाहन की टक्कर से महिला की मौके पर मौत
चार पहिया वाहन की टक्कर से महिला की मौके पर मौत
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित ललौली चौराहे पर चार पहिया वाहन ने रोड पर पैदल जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गाँव निवासी धरम पाल की 30 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी किसी काम से बिंदकी कस्बा आई हुई थी। और वह रोड पर पैदल जा रही थी तभी रोड से गुज़रे चार पहिया वाहन ने उसको ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। जब तक उसको कही इलाज के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टिप्पणियाँ