नेहा कश्यप को मिला बेस्ट मॉडल ऐक्ट्रेस का अवार्ड
बॉलीवुड आशिकी फिल्म के फेमस हीरो राहुल रॉय के हाथों सम्मानित
बांदा -नेहा कश्यप को शो में शोज़ टॉपर और मुख्य अतिथि के रूप में इन्वाइट किया गया था नेहा कश्यप ने फिर एक बार बाँदा जिले का नाम रोशन किया एस के अकैडमी ऑर्ट सोसाइटी समीर खान द्वारा झाँसी में मिस बुंदेलखंड 2023 और अवार्ड शो का आयोजन किया गया था ।जिसमें बॉलीवुड सिलेब्रिटी जाने माने अभिनेता राहुल रॉय ने नेहा कश्यप को बेस्ट मॉडल ऐक्ट्रेस का अवार्ड देकर उनको सम्मानित किया ।हीरो राहुल रॉय ने बहुत से फ़िल्मों में काम किया और उनकी हर एक बॉलीवुड कीं फिल्म सुपरहिट गई इनकी सबसे फेमस फिल्म आशिक़ी रही जिसमें उन्होंने अच्छी ऐक्टिंग और सुपर हिट गानो से लोगों का दिल जीत लिया राहुल रॉय की आशिक़ी फिल्म ने दिलो में राज किया है जिसको लोग अभी तक भी भूल पाए नेहा कश्यप ने बताया की उनको सपना था राहुल रॉय से मिलने का उनका सपना पूरा हो गया जिसके लिए वो समीर सर का बहुत आभार प्रकट करती है नेहा कश्यप कई बॉलीवुड के सितारों के द्वारा सम्मानित की गई है नेहा कश्यप ने अवार्ड के साथ साथ मंच में शो टॉपर वॉक करके और अपनी वॉक से जलवे बिखेर दिये इन्होंने ऐसे कई शोज़ किए हुए है और ये खूब इस चेत्र में तरक़्क़ी कर रही है ।कही उन्हें जज्मेंट के लिए तो कही शो के लिए इन्वाइट किया है शो में मैं बनूँगी मिस बुंदेलखंड फिल्म की शूटिंग भी की गई और शो में बहुत सारे मुम्बई के ऐक्ट्रेस और सिलेब्रिटी उपस्थित रहे और कलाकार जो सभी लोग फिल्म का पार्ट बने और काम किया नेहा कश्यप की राहुल रॉय ने बहुत तारीफ़ की और उनके हुनर को सराया आगे बढ़ने की ढेर सारी शुभकामनाएँ भी दी नेहा कश्यप एक अच्छी मॉडल के साथ साथ एक अच्छी ऐक्ट्रेस भी है हम नेहा कश्यप के भविष्य की कामना करते है की वो सभी जगह ऐसे ही हमेशा बाँदा जिले का नाम रोशन करती रहे ।