अलग-अलग सड़क हादसों में चार मौत, एक घायल
अलग-अलग सड़क हादसों में चार मौत, एक घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बीते चौबीस घंटे के अंतराल में हुए सड़क हादसों के दौरान चार लोगों की जहां मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी श्याम का 22 वर्षीय पुत्र संदीप अपने साथी बलजीत पुत्र किशोरी के साथ बाइक से औंग कस्बा आया था। वापस गांव जाते समय जब वह दुर्गागंज मोड़ के पास पहुंचा तभी इसी थाने के दुर्गागंज गांव निवासी शिव कुमार का 22 वर्षीय पुत्र अरूण कुमार बाइक लेकर आ रहा था तभी दोनों में भिड़ंत हो गई। जिससे संदीप की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं अरूण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उधर घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसी तरह मलवां थाना क्षेत्र के बसौनीपुर गांव निवासी रामनरेश का 22 वर्षीय पुत्र शानू सोमवार की शाम बाइक से कस्बा किसी काम से आ रहा था। जैसे ही वह एनएच-2 में पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी सुरंेद्र का 25 वर्षीय पुत्र राजू सिंह अपने रिश्तेदार दानवीर सिंह पुत्र विशेषण सिंह के साथ बाइक से शहर किसी काम से आ रहे थे। जैसे ही यह लोग हसवा रोड पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। उधर सूचना पाते ही हसवा चौकी इंचार्ज रामकृष्ण तिवारी, कांस्टेबल विपिन व अजीत ने सरकारी जीप से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने दानवीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन से गिरकर युवक घायल
फतेहपुर। औंग स्टेशन के खदरा गांव के पास मंगलवार की सुबह ट्रेन से गिरकर 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार झारखंड प्रांत के थाना रनिया गांव खटगा खूंटी वेलकंठ निवासी मंगल का पुत्र रोहित दिल्ली में नौकरी करता है। बताते हैं कि आज वह दिल्ली से झारखंड जा रहा था। तभी औंग थाना क्षेत्र के खदरा गांव के समीप अचानक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर आरपीएफ के जवानों ने घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घनसूरपुर में मंगलवार की दोपहर मामूली कहासुनी में 18 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार घनसूरपुर गांव निवासी देशराज का पुत्र रामचंद्र की परिजनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर उसने जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहंा इमरजेंसी के चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
मार्ग दुर्घटनाओं में चार घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान चार लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी कैलाश का 19 वर्षीय पुत्र पिंटू अपनी मौसेरी बहन मालती 16 वर्ष निवासी कमालीपुर थाना थरियांव को बाइक से लेकर घर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही यह लोग बिलंदा एनएच-2 पर पहुंचे उसी समय सामने से आ रहे बाइक सवार प्रेम पुत्र स्व. कृपाली 35 वर्ष व सुनील पुत्र स्व. जगन्नाथ निवासी बड़नपुर थाना राधानगर के बीच भिड़ंत हो गई। जिससे चारों घायल हो गये। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के चखेड़ी गांव निवासी मो. हारून का 38 वर्षीय पुत्र अजमेरी शाह गांव के ही छोटू पुत्र कामता प्रसाद उर्फ दादा 16 वर्ष के साथ बाइक से किसी काम से जा रहा था। जैसे ही यह लोग भैसाही गांव के समीप पहुंचे तभी सड़क पार कर रही नीलगाय से टकरा गये जिससे दोनों घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां प्रेम की हालत गंभीर बनी हुई है।
टिप्पणियाँ