जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समय से संबंधित विभाग करे। आवेदन डिफाल्टर श्रेणी में नहीं आने पाए इसका विशेष ध्यान रहे। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद के तहत प्राप्त आवेदनों को उद्योग लगाने के लिए ऋण मुहैया कराया जाय, साथ ही पूर्व में जो आवेदन प्राप्त हुए थे और अस्वीकृत कर दिए गए है, अस्वीकृत आवेदनों का कारण स्पष्ट करे और यदि छोटी, मोटी कमियां है तो पूरा कराकर ऋण उपलब्ध कराया जाय। उद्यमियों द्वारा उठाई गई शिकायत हाईवे बिंदकी कैची मोड़ में अंडर पास का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की जो भी समस्याएं है, उनका निस्तारण संवेदनशीलता के साथ सकारात्मक सहयोग के साथ समस्याओं को नियमानुसार हल कराए। उन्होंने प्रदूषण विभाग को निर्देशित किया कि उद्यमियों के साथ प्रदूषण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन कराए जिससे उद्यमियों के प्रदूषण से संबंधित समस्याओं का निस्तारण हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी रामानुज त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, मुख्य पशु, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, डिप्टी आर0एम0ओ0,अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, एनएचआई, उद्यमी सतेन्द्र सिंह अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, अध्यक्ष व्यापार मंडल, कुंवर मदन गांधी संयोजक आई0आई0ए0, प्रदेश उपाध्यक्ष उ0प्र0 रईस मिलर्स एसोसिएशन गोविन्द बाबू टाटा, उद्यमी मनोज गांधी सहित अधिकारीगण एवं उद्यमी बन्धु एवं ईओ, मंडी सचिव उपस्थित रहे।