जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा पीड़ित ने जिलाधिकारी को‌ दिया लिखित शिकायत पत्र
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा पीड़ित ने जिलाधिकारी को‌ दिया लिखित शिकायत पत्र 

बाँदा -आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा का है जहां पर आज  संविदा कर्मी गुरूदेव प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ग्राम पोस्ट का निवासी है जो कि 33/11 के०वी० समगरा पावर हाउस में सन 2016 में नियुक्त था और वर्तमान में 33/11 के०वी० मरका पावर हाउस में कार्य कर रहा था, एक वर्ष से मरका पावर हाउस के सभी फीडर के सर्वे जे०ई० भूपेश कुमार के आदेशानुसार संविदा कर्मी रामबरन के द्वारा कराया जा रहा था जो कि मरका फीडर के अन्तर्गत कई कनेक्शन में फर्जी रिपोर्ट लगाकर
कनेक्शन दिया गया था , पीड़ित जिसका  विरोध किया मीटिंग में बबेरू में जो कि मीटिंग में मौजूद जेई भूपेश कुमार व एस०डी०ओ० ऐजाज रसूल एवं सभी संविदा कर्मी भी थे बताया गया कि सर मेरे फीडर में फर्जी कनेक्शन क्यों कराया जा रहा है। इसकारण मुझे मरका पावर हाउस से कार्य करने में जे०ई० भूपेश कुमार के द्वारा पावर हाउस में फोन करके मना कर दिया गया है और कहा
कि तुम समगरा में जहां नियुक्ति है वहां कार्य करो हमने कहा कि सर आप लिखित में दे दीजिये और अभी तक लिखित आदेश नहीं किया गया , पीड़ित ने आरोप लगाया और बताया कि बाद में 20,000 रू० की मांग करने लगे नही दिया तो बाहर कर दिया जायेगा और मेरा फोन रिसीव करना बन्द कर दिया गया साथ ही वाटसाप भी ब्लाक कर दिया गया व पैसा न देने पर सितम्बर माह की मेरी प्रजेन्टी 15 दिन की भेजी गई और अक्टूबर माह में 8000 रू0 ठेकेदार के द्वारा लेने के बाद मुझे अकुशल कर्मचारी से कुशल कर्मचारी कर दिया गया लेकिन प्रजेन्टी 8 दिन की ही बनायी गयी क्यों की 20,000 रू नहीं दिया गया 8000 रू० ही दिया गया है और धमकी दी जा रही है कि पूरा पैसा नहीं दोगे तो बाहर
कर दिया जायेगा। सितम्बर माह में इमामअली को 30 दिन की प्रजेन्टी बनायी गयी जो कि 20 सितम्बर को अधिशाषी अभियंता द्वारा विभाग से बाहर कर दिया गया था व जेई  द्वारा
बाहर होने के बाद भी बनायी गयी है जो गलत है। पीड़ित ने मांग की है मामले की जाँच करा कर दोसियो के विरुद्ध कड़ी करवाही की जाय
टिप्पणियाँ