माटा में हुआ क्षेत्रीय दिवारी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

 माटा में हुआ क्षेत्रीय दिवारी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन



बाँदा - तिंदवारी माटा गांव में क्षेत्रीय दिवारी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। करीब एक दर्जन क्षेत्र की दिवारी टीमों के खिलाड़ियों ने करतब दिखाए। सपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष बलवान सिंह ने फीता काटकर किया। दिवारी टीमों में माटा समेत जसईपुर, बघंडा, छिरहुंटा, सिंघौली, माटा, खौड़ा, जनवरा, भुजौली, दतरौली, छापर, परसौड़ा, गरौती आदि करीब डेढ़ दर्जन गांवों की दिवारी टीमों ने अपने करतबों से दर्शकों को स्तब्ध कर दिया। आकर्षक भेषभूषा में बरेदी व मयूर नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। खौडा टीम को प्रथम, गरौती को द्वितीय व भुजौली टीम को तृतीय स्थान मिला। प्रधान बल्देव कुशवाहा ने विजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। छापर के पूर्व प्रधान रिंकू तिवारी,  प्रधान जौहरिया प्रजापति, पंकज यादव, जगदीश यादव, दिलीप आदि रहे।

टिप्पणियाँ