09 दिसम्बर, 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
बाँदा - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु आज दिनांक 01.12.2023 को प्रातः 10:00 बजे दीवानी न्यायालय परिसर-बांदा से माननीय जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-बांदा, डा० बब्बू सारंग द्वारा हरी झण्डी दिखाकर वाहन रैली को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया।
आगामी दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के आमजन के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आज दिनांक 01.12.2023 को प्रातः 10:00 बजे दीवानी न्यायालय परिसर, बांदा से प्रचार वाहन रैली को माननीय जिला जज / अध्यक्ष महोदय, डा० बब्बू सारंग द्वारा हरी झण्डी दिखाकर नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। माननीय जिला जज महोदय द्वारा बताया गया कि इस प्रचार वाहन का मुख्य उद्देश्य आगामी दिनांक 09.12.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत से समस्त जनपदवासियों / आमजन को जागरुक करना हैं। उन्होने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आरबीट्रेशन वादों, प्री-लिटिगेशन वाद, सिविल वाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर वाद, भरण-पोषण सम्बन्धी वाद, चेक बाउन्स व मोटर यान अधिनियम सम्बन्धी वाद, शमनीय दाण्डिक वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद, बैंक रिकवरी, श्रम, बीमा, बिजली व टेलीफोन सम्बन्धी वाद, जलकर निर्धारण, नगर पालिका कर निर्धारण के विरुद्ध अपील आदि का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा तथा इसके अतिरिक्त दिनांक 06-12-2023 से 08-12-2023 तक लघु आपराधिक वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का भी आयोजन किया जायेगा।