स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकास भवन परिसर में फॉर्म 6 व मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का किया गया शुभारंभ
फतेहपुर।स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सी इंदुमती जी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान विकास भवन परिसर में "देश का फॉर्म" "फॉर्म 6" व मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने फीता काटकर व हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया । साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया गया।
ततपश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों,कर्मचारियों व आमजनमानस को मतदान की शपथ दिलाई ।आये हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों एवं आमजनमानस ने भी मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर मतदान व मतदाता बनने के लिये को जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, डीसी एनआरएलएम लाल जी यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं यूथ आईकन अनुराग श्रीवास्तव सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।