जिला चिकत्सालय में स्टाफ नर्स द्वारा रुपयों की मांग करने की शिकायत की गई
फतेहपुर। जिला चिकत्सालय का मोहम्मद नसरत पुत्र स्वर्गीय सुभानी निवासी हजरतपुर ठठराही कस्बा बिंदकी जिला फतेहपुर ने मेडिकल कॉलेज फतेहपुर के प्राचार्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी पत्नी निकहत जहा को डिलीवरी के लिए बिंदकी सीएचसी से फतेहपुर जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया था। मोहम्मद नसरत ने आरोप लगाया कि 26/09/2023 को जिला अस्पताल में लड़का हुआ तो ड्यूटी वाली स्टॉफ नर्स सपना कनौजिया ने मोहम्मद नसरत से 5000 रुपए की मांग की और रुपए न मिलने पर कानपुर रिफर करने लगी मगर डिलीवरी का समय होने के कारण मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ ने प्रार्थी की पत्नी की डिलीवरी करवाई। मोहम्मद नुसरत ने स्टॉफ नर्स सपना कनौजिया के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन सहित मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को शिकायती पत्र भेजा ।