जनसेवा केंद्र संचालक ने मारपीट कर लगाया लूट का आरोप

 जनसेवा केंद्र संचालक ने मारपीट कर लगाया लूट का आरोप



बिंदकी (फतेहपुर)।बकेवर थाना क्षेत्र में एक जनसेवा केंद्र संचालक ने आरोप लगाया कि उसके साथ कुछ लोगों ने मिलकर मारपीट करके 90 हज़ार रुपये की लूट कर घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित अमित कुमार पुत्र बंशलाल ग्राम कंसाहि थाना बकेवर का निवासी है,  उसने बताया कि भैसौली गांव में अमित जनसेवा केन्द्र के नाम से दुकान का संचालन करता है, जिसमें पैसों का आवागमन बना रहता है, भैसौली के मजरा बिसरौली में रविवार को मेला का आयोजन हो रहा था, जहाँ बाबू सिंह पुत्र क्षत्रपाल सिंह व अपने पिता बंशलाल के साथ मेले में जा रहा था। तभी रास्ते मे घात लगाए शिवमोहन यादव व रामसिंह यादव, करन यादव द्वारा भैसौली और बिसरौली के बीच कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर रास्ता रोक कर गाली-गलौज व मारपीट करके मेरे नकद  नब्बे हजार रुपये व सोने की चेन और अंगूठी छीन लेने का आरोप लगाया है। मामले में पर पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्य वाही करने की न्याय की गुहार लगाई है।

थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र