अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति ने विश्व दिवंग दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया
आरोप लगाया गया कि शासन प्रशासन द्वारा दिव्यांगों की समस्याएं हल नहीं की जा रही है
बिंदकी फतेहपुर।अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा आरोप लगाया गया कि शासन प्रशासन द्वारा उनकी समस्याएं हल नहीं की जा रही है जिसे नाराज होकर दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया गया।
रविवार को नगर के राजकीय बस स्टॉप पल्सर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा एक बैठक की गई। बैठक के दौरान विश्व दिव्यांग दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया गया बैठक में मुख्य अतीत के रूप में मौजूद अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्रा वक्त ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा हर बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन दिव्यांगों की समस्याएं हल नहीं की जा रही है इस कारण से विश्व दिव्यांग दिवस को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं उन्होंने मांग किया कि दिव्यांग पेंशन राशि प्रतिमा ₹5000 की जाए इसके अलावा नौकरी न देने पर दिव्यांगों को ₹10000 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की मांग की। दिव्यांगों को चुनाव लड़ने में आरक्षण प्रदान करने की भी मांग की। दिव्यांगों को कर्ज एवं कर से मुक्त करने की भी मांग की गई इस मौके पर अमर सहित चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति की फूलमती देवी कुंती देवी राजाराम राजेश नरेश सुशील नवीन सपना शर्मा वीरेंद्र लक्ष्मी देवी आशा देवी व सीमा देवी आदि रहे।