ननकू को न्याय की जगी आस,वापस होगी आरसी
युवा विकास समिति ने दिया था आंदोलन की चेतावनी
रसूलपुर गाँव के उपभोक्ता को जारी कर दी थी लाखों की आरसी
जाँच के बाद बिल संशोधन की प्रक्रिया शुरू
बिंदकी फतेहपुर।विद्युत विभाग की एक गलती से किसी गरीब का घर बिक जाए। न्याय की आस मे दर दर भटकने वाले ननकु को अब आस जगी है।विभाग जाँच के बाद बिल संशोधन एवं आरसी वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।
देवमई विकास खंड के रसूलपुर ग्राम के ननकू पटेल पुत्र मोतीलाल के आवासीय परिसर के विद्युत बिल का विभाग ने तीन लाख पैतिस हजार को छियालिस की आरसी जारी कर दिया था।इससे ननकु जगह जगह न्याय की गुहार लगा रहा था।एकमुश्त समाधान योजना के तहत भी बिल सुधार करने को गया था।गरीब की आवाज बने युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियो से कर निराकरण करने की मांग किया था।गरीब को न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दिया था।विभाग सकते मे आया और ननकु के घर मे जाकर अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र बिंदकी रोड मुकेश गौतम ने जाँच किया।आख्या उच्चाधिकारियो को भेजा था।अधिक्षण अभियंता प्रमोद अग्निहोत्री ने बताया की एक किलोवाट का संयोजन 10 सितंबर 2017 को हुआ था।विभाग द्वारा 303546 की आरसी जारी हुई थी।अब जाँच मे वर्तमान रीडिंग 1110kwh है।मीटर बदला हुआ है।नये मीटर को एडवाईज कराकर बिल संशोधन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। अप्रूव करते समय एरर बता रहा है डाटा सेंटर पर वार्ता की गई है निदान न होने पर मौजूद प्रतिनिधि शमीम द्वारा एरर के संबंध में शिकायत भी दर्ज कर दी गई है जिसके निस्तारित होते ही उपभोक्ता को कंप्यूटरिकृत संशोधित बिल उपलब्ध करा दिया जाएगा अधिक्षण अभियंता ने बताया कि वर्तमान रीडिंग के अनुसार मैन्युअल बिल संशोधन करने पर उपभोक्ता का बिल लगभग 27000 रुपए बनता है आरसी वापसी की भी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।समिति के प्रदेश सचिव रामकिशोर शर्मा,प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा की विभाग ने गरीब ननकू को न्याय देने का काम किया है।इस पर उपभोक्ता ननकू एवं युवा विकास समिति के पदाधिकारी ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि विभाग द्वारा गरीबों के हित में उनको न्याय दिलाने की प्रक्रिया एवं त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है।