गंगा नदी में डूबे युवक का शव तीन दिन बाद हुआ बरामद
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गंगा घाट के समीप तीन दिन पूर्व गंगा नदी में डूबे युवक का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के तोराब अली का पुरवा मोहल्ला निवासी स्व. रज्जन का 22 वर्षीय पुत्र सूरज 28 नवम्बर को मोहल्ले से अंतिम संस्कार में सामिल होकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गंगा घाट गया था। वहाँ मिट्टी होने के बाद सभी लोग गंगा नदी में नहाने लगे तो वह भी नहाने लगा तभी गहरे पानी मे चले जाने से वह गंगा नदी में डूब गया था। काफी खोज बीन के बाद उसका शव असनी और डलमऊ के बीच गंगा नदी में मिला तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।