जिला एवं तहसील मुख्यालय मे लोक अदालत का किया गया आयोजन

 जिला एवं तहसील मुख्यालय मे लोक अदालत का किया गया आयोजन


बाँदा - आज जनपद मुख्यालय, बाँदा एवं तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश बॉदा डा० बब्बू सारंग जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें कुल 69702 वाद निस्तारण हेतु नियत किये गये। जिसमें से कुल 50947 वाद सुलह-समझौते द्वारा निस्तारित किये गये। जिसमें कुल मु० रु0 21, 22,734 / - अर्थदण्ड वसूल किया गया। मोटर दुर्घटना वादो में मु०1,65,79,409 /रू० बीमा कम्पनियों द्वारा पीड़ित पक्षकारों को दिलाया गया तथा इस लोक अदालत में कुल 50946 व्यक्ति विभिन्न वर्गों के लाभान्वित हुये।

डा० बब्बू सारंग, जनपद न्यायाधीश बांदा द्वारा कुल 03 वाद निस्तारि


त किये गये। श्री रोहित सिन्हा, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बाँदा द्वारा पारिवारिक वादों से संबंधित 13 वाद निस्तारित किये गये। श्री महेन्द्र प्रसाद चौधरी, पीठासीन अधिकारी - मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बांदा द्वारा 63 वाद निस्तारित करते हुए रुo 1,65,79,409 / - बीमा कम्पनियों द्वारा पीड़ित पक्षों को दिलाया गया। श्री मोहम्मद कमरुज्जमा खान, प्रथम अपर जिला जज, बांदा द्वारा 02 वाद निस्तारित किये गये। श्रीमती अनु सक्सेना, अपर जिला जज / एस०सी० / एस०टी०, बांदा द्वारा कुल 05 वाद निस्तारित किये। श्री निरंजन कुमार, अपर जिला जज / ड०प्र०क्षे०, बौदा द्वारा कुल 12 वाद निस्तारित किये गये। श्री छोटेलाल, विशेष न्यायाधीश (ई०सी० एक्ट०) बांदा द्वारा विद्युत अधिनियम से संबंधित कुल 84 वाद निस्तारित करते हुये मु० 1181789 / - अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्री हेमन्त कुमार कुशवाहा, अपर जिला जज पाक्सो बांदा द्वारा कुल 03 वाद निस्तारित कर मु० 1500 /अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्री श्रीपाल सिंह, अपर जिला जज / एफ०टी०सी० द्वितीय द्वारा कुल 01 वाद निस्तारित किया गया ।

भगवान दास गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाँदा द्वारा 1232 वाद निस्तारित करते हुये मु० 3,75,900 / - अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया । श्रीमती गरिमा सिंह, सिविल जज सी०डि०, बाँदा द्वारा उत्तराधिकार के कुल 19 वाद निस्तारित करते हुये मु० 94,55,110 / - उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी किये गये। श्रीमती सुचेता चौरसिया, अपर सी०जे०एम०, रेलवे बांदा द्वारा 240 वाद निस्तारित करते हुये मु० 2,84,095 /- अर्थदण्ड अधिरोपित किये गये। सुश्री वरुणा वशिष्ठ, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजि०, बांदा द्वारा सर्वाधिक 1242 वाद निस्तारित करते हुये मु० 2,56,500 /- अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया गया। श्रीमती फरहीन खान, सिविल जज सी०डि० / एफ०टी०सी०, बांदा द्वारा कुल 80 वाद निस्तारित करते हुये मु० 950 /- अर्थदण्ड आरोपित किया गया। सुश्री बिन्नी बाल्यान, सिविल जज जू०डि०, बांदा द्वारा कुल 88 वाद निस्तारित किये गये तथा रु0 1000/- का अर्थदण्ड वसूला गया। तथा रु0 22,73,132 के उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किये गये । श्रीमती राखी सिंह, सिविल जज जू०डि०, अतर्रा द्वारा 33 वाद निस्तारित करते हुए मु0 14450 /- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्री कौशलकिशोर प्रजापति, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, बॉदा द्वारा कुल 08 वाद निस्तारित किये गये जिनमें एन0आई0एक्ट से संबंधित कुल 07 वाद निस्तारित करते हुए रु0 15,05,000 /- की धनराशि पीड़ितों को दिलायी गयी। श्री सत्यवीर सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, बांदा द्वारा कुल 23 वाद निस्तारित करते हुये मु० 6550 /- अर्थदण्ड आरोपित किया गया।


श्री कमलेश दुबे, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत - बांदा द्वारा कुल 09 वाद सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित किये गये तथा राजस्व विभाग के सभी न्यायालयों द्वारा कुल 47452 वाद निस्तारित किये गये।

बैंक द्वारा कुल 334 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया जिसमें 3,69,31,627/रुपये कर्जदारों से वसूल किये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत उद्घाटन समारोह में नोडल अधिकारी/ विशेष न्यायाधीश (डकैती) बांदा श्री निरंजन कुमार,प्रभारी सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा श्रीपाल सिंह, कमलेश दुबे - अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, श्री राजेश दुबे अध्यक्ष व श्री ओमप्रकाश गौतम सचिव, जिला अधिवक्ता संघ बांदा एवं मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र