विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन,
बाँदा - जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद की उपस्थिति में, तिंदवारी विकासखंड के ग्राम पंचायत बरेठी कला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गयाl, विकसित भारत संकल्प यात्रा के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण की उपस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण दिखाया गयाl, इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मन निधि योजना तथा निशुल्क राशन वितरण, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना ेंद्र सरकार, द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी विभिन्न विभागों के स्टाल के माध्यम से तथा लाभार्थियों के अनुभव को साझा करते हुए जानकारी प्रधान की गईl
कार्यक्रम में जल शक्ति राज्य मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है तथा जल की सबसे बड़ी परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के जनपद बांदा में संचालित हो रही है जिससे हर घर नल जल योजना के द्वारा घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगाl, इसके साथ ही गरीब लोगों को प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कच्चे घरों के स्थान पर पक्के घर दिए जा रहे हैं तथा किसान सम्मन निधि योजना के द्वारा किसानों को आवश्यक सहायता सम्मान निधि के माध्यम से प्रदान की जा रही हैl
कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को पांचप्रण की शपथ भी दिलाईl कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2047 तक अपने देश भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के साथी आत्मनिर्भर बनाया के लिए प्रेरित किया गयाl
इस अवसर मंत्री जी द्वारा आवास योजना के लाभार्थियों तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड तथा प्रधानमंत्री कृषि कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गएl
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा संजय सिंह सहित ब्लॉक प्रमुख अजय प्रताप सिंह ,ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी, खंड विकास अधिकारी प्रकाश जी ब्लॉक अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहेl