बांदा प्रेस क्लब की तिंदवारी इकाई का गठन, अध्यक्ष और संरक्षक की हुई घोषणा


 बांदा प्रेस क्लब की तिंदवारी इकाई का गठन, अध्यक्ष और संरक्षक की हुई घोषणा

 


बाँदा -  "पत्रकारों की एकता पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। क्योंकि बुद्धिजीवी माना जाने वाला ये वर्ग कभी भी एक दूसरे से नीचे नहीं रहना चाहता, इसीलिए गाहे बगाहे अपने को सुपीरियर साबित करने की होड़ में नासमझी में ही सही, पर एक दूसरे का नुकसान कर देने वाला पत्रकार वर्ग अब एक होना सीख गया है। और ये सब कर दिखाया है बांदा प्रेस क्लब ने।"_ ये बात तिंदवारी में आयोजित बांदा प्रेस क्लब की एक अहम बैठक में बांदा प्रेस क्लब के _अध्यक्ष_ *दिनेश निगम दद्दा जी* ने कही। इस बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार *कासिद अली सिद्दीकी* को _तिंदवारी इकाई का अध्यक्ष_ चुना गया जबकि वयोवृद्ध पत्रकार व समाजसेवी *गया प्रसाद सिंह* को _संरक्षक_ की भूमिका दी गयी।


तिंदवारी कस्बे में आयोजित इस बैठक का उद्देश्य था, तिंदवारी इकाई का गठन, जोकि बांदा प्रेस क्लब के अन्तर्गत किया जाना था, इसीलिए तिंदवारी के पत्रकार इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में पत्रकारों से सम्बन्धित तमाम बातों के बीच मुख्य बात आपसी एकता की निकल कर सामने आई। और इस विषय पर सभी पत्रकारों में आम राय बनी कि आपसी मन-मुटाव करके हम समाज में सार्थक संदेश नहीं दे सकते। यही बात दोहराते हुए तिंदवारी इकाई के _नवनियुक्त अध्यक्ष_ *कासिद अली सिद्दीकी* ने कहा, _"मनभेद करते-करते देखिये आज हम कहां आ गये हैं। जरूरी नहीं कि किसी विषय पर मेरे आपके मत एक हों, तो रहने दीजिये, पर मनभेद न कीजिये। क्योंकि यदि मनभेद हो गया तो आपसी एकता की बात भूल जाईये। यदि हमें एक होना है तो बांदा प्रेस क्लब, जोकि आज पत्रकारों का सबसे बड़ा विधिमान्य संगठन बन चुका है, उसी के बैनरतले हम सभी पत्रकार एक होकर न केवल सामाजिक मुद्दों को मजबूती से उठा पायेंगे, बल्कि उसी मजबूती के साथ अपने साथ होने वाले अन्याय से भी लड़ पायेंगे।"_


_नवनियुक्त संरक्षक_ *गया प्रसाद सिंह* ने पत्रकारिता के पुराने दिनों को ताजा करते हुए कहा, _"वो दौर था जब चुनिन्दा पत्रकार होते थे, पर सब एक होते थे। छोटे अपने से बड़ों का कैसे सम्मान करते थे, तब देखने लायक होता था। पर आज के दौर में काफी कुछ बदल गया है। लेकिन बांदा प्रेस क्लब में मुझे वही दौर देखने को मिल रहा है। आज मैं काफी खुश हूं कि मैं बांदा प्रेस क्लब से जुड़ रहा हूं।"_


बैठक की अध्यक्षता कर रहे बांदा प्रेस क्लब के _उपाध्यक्ष_ *संजय मिश्रा* ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया और बताया कि कैसे उन्हें इन दोनों पदाधिकारियों का पत्रकारिता में सहयोग मिलता रहा है। संजय मिश्रा ने कहा, _"आप दोनों से मैं उम्र और अनुभव में बहुत छोटा हूं। सदैव आपसे मैंने सीखा है और आगे भी सीखूंगा। यहां ये भी मायने नहीं रखता कि मैं मुख्य कार्यकारिणी में हूं और आप तहसील की कार्यकारिणी में, क्योंकि वो तो सांगठनिक पद मात्र है। बल्कि मायने ये रखता है कि आपकी सीनियरिटी का लाभ मुझ जैसे जूनियर को कैसे मिले। और ये तब मिलेगा जब मैं आपको वही सम्मान दूं जोकि मैं कभी अपने जूनियर पत्रकार से चाहूंगा।"_

इस बैठक में विवेक कुमार सिंह, अनवर उल हक सिद्दीकी, कौशल किशोर विश्वकर्मा, अभिलाष गुप्ता, आशीष सिंह, बॉबी, माजिद अली, संदीप दीक्षित, मुलायम चन्द्र सहित बांदा प्रेस क्लब के महामन्त्री सचिन चतुर्वेदी, संरक्षक कमल सिंह, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र खत्री, संयुक्त सचिव श्रीश पाण्डेय, अरविन्द श्रीवास्तव, तहसील नरैनी अध्यक्ष मयंक शुक्ला, बबेरू तहसील अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, संरक्षक डॉ. बुद्धि प्रकाश अग्निहोत्री, संजय सिंह, राजा त्रिपाठी आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र