अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो की मौके पर मौत, दो घायल
फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के नसीरपुर बेलवारा गाँव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र निवासी राजेश गुप्ता ठेकेदार का सरकार की हर घर नल जल योजना के तहत पाइप डालने काम मलवा थाना क्षेत्र के रावत गाँव मे चल रहा है। जिसमे काम करने के लिए राधा नगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती बिजली पॉवर हाउस के समीप निवासी ट्रैक्टर चालक शिव राज का 18 वर्षीय पुत्र आशीष, राम सिंह का 20 वर्षीय पुत्र संजय, राम सनेही का 20 वर्षीय पुत्र सूरज, शाकेश का 23 वर्षीय पुत्र रामू काम करने गए थे। वहां से ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस अपने घर आ रहे थे। जब उनका ट्रैक्टर मलवा थाना क्षेत्र के नसीरपुर बेलवारा गाँव के समीप पहुंचा तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें रामू व सूरज की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर ड्राइवर आशीष व संजय घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।