लोकसभा निर्वाचन-24 में शांति व्यवस्था को लेकर थाना बकेवर में नागरिकों के साथ पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

 लोकसभा निर्वाचन-24 में शांति व्यवस्था को लेकर थाना बकेवर में नागरिकों के साथ पुलिस अधीक्षक ने की बैठक




बिदकी फतेहपुर। आगामी लोकसभा निर्वाचन-24 में शांति व्यस्था कायम रखने और गांवों में होने वाले छोटे छोटे अपराधों पर अंकुश लगाने में क्षेत्रीय नागरिकों की समान भागीदारी जैसे विषयों को लेकर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने क्षेत्रीय ग्राम प्रधानो, क्षेत्र समिति सदस्यों व गणमान्य नागरिकों के साथ थाना बकेवर में बैठक किया। बैठक में आम लोगों के विचार व सुझाव सुने। 

इस मौके पर गांवों में सहभागिता के आधार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की भी अपील पुलिस अधीक्षक ने की। 

मौजूद नागरिकों को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि यहाँ के क्षेत्रीय नागरिक स्वयं को पहचाने अपने अच्छे कामों को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें। एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए अपने को थाना सहित सभी सरकारी संस्थाओं का मालिक समझे। जैसे एक मालिक अपने संस्थान को अच्छा बनाने और अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए पहल करता है वैसे पुलिस के अच्छे कामों को भी लोगों के बीच शेयर करें और अपने सुझाव दे। गांवों में सुरक्षा समितियों के गठन के लोग स्वयं आगे आएं और थानाध्यक्ष तथा हल्का इंचार्ज से वार्ता करके समितियों को सक्रिय करे क्योंकि यह काम पुलिस का नही आप मालिकों का है। ग्राम मुसाफा  के एक गौसेवक की शिकायत किया कि ग्राम प्रधान गौशाला मे प्रवेश नही करने देते हैं क्योंकि उनकी चारा पानी की उचित व्ववस्था नही की जाती है के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप गौसेवक हो अच्छी बात है किंतु कभी गौशाला को भूसा चारा दिया गौ मूत्र कितना उपयोगी है गौ की सेवा करने से क्या लाभ मिलता है को जानने की कोशिश की है। इसे भी अच्छे गौसेवक को जानने की जरूरत है। 

उन्होंने ने एक समिति बनाकर आपसी सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने से शराबियों व महिलाओं के साथ होने वाली अशोभनीय घटनाओं को कम किया जा सकेगा। बैठक के बाद थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने चौकीदारों को कंबल वितरित किए। 

बैठक में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभुनाथ, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, उपनिरीक्षक दोहरे, उपनिरीक्षक पाण्डेय, उपनिरीक्षक संतोष सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा के अलावा ग्राम प्रधान जगदीशपुर प्रहलाद सिंह, सुनील पाल, जयराम पासवान, केवल सिंह, रामबरन सिंह पटेल, बार एशोसिएशन बिंदकी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद मिश्र, नरोत्तम सिंह सहित बडी संख्या में ग्राम प्रधान, बीडीसी व गणमान्य नागरिक व पत्रकार मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र