टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट:तीसरे लीग में भैसौली ने महाराजपुर को दी मात

 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट:तीसरे लीग में भैसौली ने महाराजपुर को दी मात




बिदकी फतेहपुर।देवमई ब्लॉक के भैसौली गांव में हो रहे टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में महराजपुर कानपुर नगर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भैसौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैट्समैन बड़े ने 27 गेंदों में 44 रन की पारी की बदौलत 12 ओवरों में 100 रन का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को भैसौली ऐ टीम के घातक गेंदबाजों ने 66 रनों पर ही आलआउट कर दिया। भैसौली कि तरफ से अच्छा प्रदर्शन करते हुए बड़े को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। बड़े ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाते हुए 3 विकेट भी झटके और विपक्ष को धराशाही कर दिया। इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ