वृद्ध ने पुत्र पर लगाया मारपीट करने का आरोप

 वृद्ध ने पुत्र पर लगाया मारपीट करने का आरोप



पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल


बिंदकी फतेहपुर।पीड़ित वृद्ध पुलिस के पास पहुंचा और तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका पुत्र उसे अपशब्द बोलता है अप शब्द बोलने का विरोध करने पर मारपीट करता है और घर में रहने नहीं देता है

   गुरुवार को नगर के मोहल्ला मुगलाही लंका रोड निवासी सलीम उम्र 65 वर्ष कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तेरी देकर शिकायत किया कि उसका पुत्र कलीम नशेबाजी करता है और उसे अपशब्द बोलता है अब शब्द बोलने का विरोध करने पर मारपीट करता है और घर में रहने नहीं देता है यह भी आरोप लगाया कि उसका पुत्र जान से मारने की धमकी भी देता है वही पीड़ित सलीम की शिकायत सुनकर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ