बजबजाती नालियों से शहरवासी परेशान
फतेहपुर।शहर वासी रोड सहित बजबजाती नालियों एवं जर्जर विद्युत व्यवस्था से परेशान है शिकायतों के बाद भी नगर पालिका सहित जनप्रतिनिधियों ने विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन दावे जनप्रतिनिधियों ने विकास के बड़े-बड़े पेश किया अगर दावों को देखा जाए तो पूरी तरीके से बेबुनियादी साबित हो रहे हैं वही जब सच्चाई की तहकीकात को लेकर यूपी की बात की टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रो पर गई तो लोगों ने बताया कि जन प्रतिनिधियों ने विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और नगरपालिका में शिकायतों के बाद भी अब तक समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ।
शहर के ताम्बेश्वर, सीओ आफिस और अबूनागर वार्ड में जब यूपी की बात टीम ने धरातल पर पहुंच लोगों से जानकारी जुटा तो लोगों ने यही बताया की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया बताते हैं कि फतेहपुर जिले के तामेश्वर जेल रोड गड्ढे में तब्दील हो गई जिससे लोगों का निकलना दुभर हो गया विधायक सहित समस्त जनप्रतिनिधि इस रोड से निकलते हैं लेकिन अभी तक रोड का निर्माण नहीं हुआ वही को ऑफिस अबू नगर पर जब टीम पहुंची तो लोगों से समस्याओं पर बात किया तो उन्होंने बताया कि जल भराव की समस्या से कस्बे वासी पूरी तरीके ट्रस्ट है बरसात के मौसम में तो यहां के लोगों के घरों में पानी भर जाता है लेकिन ना ही नगर पालिका और ना ही जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान किये है अभी तक, शहर वासी सोनू गौतम ने बताया कि कई बार नगर पालिका में लिखित शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका से भी जल भराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ नालियों की सफाई नहीं हो रही है जिससे मच्छर जनित बीमारियां उत्पन्न होती हैं और बस्ती के लोग अधिकतर बीमार पड़ जाते हैं लेकिन समस्याओं का समाधान न होने से अब शहर वासी निराश हो गए हैं। विद्युत व्यवस्था को लेकर देखा गया तो विद्युत व्यवस्था में कहीं जर्जर तार तो कहीं स्ट्रीट लाइट है दिन में भी जलते मिली तो सैकड़ों खम्भों में स्ट्रीट लाइट भी नहीं है।