सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर लोगो को दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ

 सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर लोगो को दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ



बाँदा - जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता लाने हेतु महाराणा प्रताप चौराहे में आयोजित कार्यकम में सड़क सुरक्षा की शपथ लोगों को दिलाई। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा श्रृंखला के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा आयोजित की गयी लगभग 12 किमी0 से अधिक सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में भाग ले रहे बच्चों, छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में जनपद के विभिन्न स्कूलों के लगभग 17 हजार छात्र/छात्राओं ने सडक दोनों ओर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर लोगों को सडक सुरक्षा शपथ दिलाई, जिसके अन्तर्गत दोपहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट लगाने, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने, तेज रफ्तार व गलत दिशा में वाइन नही चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तिओं की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने एवं घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं, अतः सदैव सुरक्षित एवं सावधानी से वाहन चलाने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अखण्ड हिन्द फौज के छात्र/छात्राओं द्वारा बैण्ड धुन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा विषय पर एक शानदार नुक्कड नाटक की प्रस्तुति करते हुए दोपहिया वाहन चालने में हेलमेट का उपयोग करने, नशे का सेवन करके वाहन नही चलाने, चौराहों एवं प्रमुख भीड-भाड वाले स्थानों पर स्पीड कम रखने, रात्रि में डिपर का प्रयोग करने तथा चारपहिया वाहन चलाते समय शीटबेल्ट लगाये जाने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करने का संदेश दिया गया। उक्त सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का आयोजन महाराणा प्रताप चौक से कालूकुआं चौराहा, बाबूलाल चौराहा, अमर टाकीज चौराहा, छावनी चौराहा, बाकरगंज चौराहा, रेलवे स्टेशन बांदा, अशोक लाट चौराहा, क्योटरा चौराहा से होते हुए पुलिस लाइन से महाराणा प्रताप चौराहे तक आयोजित की गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि० / रा०  राजेश कुमार, मुख्य बिकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर तिवारी, आरटीओ अनिल कुमार, एआरटीओ शंकर, क्षेत्राधिकारी पुलिस गवेन्द्र गौतम सहित समाजिक संगठन, व्यापारी, ट्रान्सपोर्टर, मीडिया कर्मियों व अन्य गणमान्य लोग व अध्यापक तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र