राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गूंजा रोड नहीं तो वोट नहीं

 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गूंजा रोड नहीं तो वोट नहीं



सडक संघर्ष समिति नें प्रशासन की वादा खिलाफ़ी के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की


लोक सभा चुनाव से पहले सड़क बनाओ नहीं तो वोट भूल जाओ 


विजयीपुर/असोथर/गाजीपुर। हसवा ब्लाक के नरैनी चौराहे पर बीते 12 अक्टूबर 2023 को सत्याग्रह पर बैठे ग्रामीणों से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वादा किया था कि एक महीने के अंदर 34 किलोमीटर लंबाई वाले विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग का निर्माण शुरू हो जाएगा। ऐसा नहीं हो सका, एक बार फिर से अधिकारियों का वादा छलावा निकला ।

अधिकारियों के इस झूठे वादे से नाराज सडक संघर्ष समिति के साथ किसान, ग्रामीण, युवाओं ने सड़क बनवाने के लिए दृढ़ निश्चय किया है ।

सड़क के लिए हुए सत्याग्रह में बैठने वाले सडक संघर्ष समिति संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित, सह संयोजक आशू सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ग्रामीणों से मिलकर उनकी मंशा जानी। सभी ने तय किया है, यदि लोक सभा चुनाव से पहले सड़क नहीं बनती है तो वोट डालने के लिए वह अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। ग्रामीणों, किसानो, युवाओ, महिलाओं ने स्पष्ट किया कि बच्चों के भविष्य और क्षेत्र के विकास के लिए सड़क निर्माण बेहद आवश्यक है। विगत तीन दशक से नेता व अधिकारी धोखा करते हुए आ रहे हैं।


इनसेट


सांसद, विधायक के चुनावी वादे खोखले हुए साबित 


किसानो ने कहा कि खागा व अयाहशाह विधान सभा क्षेत्र के विकास को पंख लगाने वाली सड़क ध्वस्त पड़ी है। केंद्रीय मंत्री  व अयाहशाह विधायक अपने-अपने क्रेडिट को लेकर परेशान हैं।

युवाओ ने कहा कि समस्या का समाधान सबसे बड़ा विषय है। किसके नेतृत्व में समाधान हुआ, यह बाद में जनता तय करेगी। कहा कि गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग के लिए जारी सत्याग्रह में अधिकारियों ने लिखापढ़ी में वादा किया था कि सड़क बनेगी। अभी तक शासनादेश और टेंडर प्रक्रिया तक नहीं दिखाई पड़ी है। केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति , विधायक विकास गुप्ता चाह लें तो क्षेत्र में होने वाला बड़ा आंदोलन टाला जा सकता है। यमुना तट वर्ती लोग बहुत सरल हैं, वह जनप्रतिनिधियाें के ऊपर बेहद विश्वास रखते हैं। सड़क के नाम पर क्षेत्र की जनता अब धोखा नहीं बर्दाश्त नहीं करेगी। चिंगारी को ज्वालामुखी बनने से रोका जा सकता है। समय रहते यदि समस्या का समाधान न हुआ तो लोक सभा चुनाव से पहले ही जनता परिणाम तय कर देगी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रघुवर डेरा मे कार्तिक, वेंकटेस दीक्षित, धन्नाजय, राजाराम पासवान, दस्सू पासवान, पप्पू पासवान, परमेश निषाद, नितुल दिवाकर, राजू वर्मा जगतपुर

बुद्ध सिंह भदौरिया,

शिवबोधन यादव, अभिमन्यु सिंह कछवाहा, बिन्द प्रसाद पटेल, नरेनी राजे, अर्जुन, धीरेन्द्र, कल्लू, रघुवीर, पंकज, प्रदीप, रवि,चंदन पाल पुर

राजाराम,रामकिशोरभोला,जयराम गौर,दीपू तिवारी,विवेक सिंह,राहुल सिंह,नरेन्द्र यादव आदि लोग पुर गांव से आदि नें रोड की मांग की l

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र