डिप्टी जेलर बनकर दी श्रद्धांजलि, इंटरव्यू के एक दिन पहले हुई थी पिता की मौत

 डिप्टी जेलर बनकर दी श्रद्धांजलि, इंटरव्यू के एक दिन पहले हुई थी पिता की मौत




बांदा - उत्तर प्रदेश पीसीएस के घोषित परिणाम में जिले के होनहार आनंद ने डिप्टी जेलर बनकर पिता को श्रद्धांजलि दी है। इंटरव्यू के एक दिन पहले उसके पिता की मौत हो गई थी।

शहर के अतर्रा चुंगी निवासी शिक्षक रहे स्वर्गीय नंद कुमार सिंह और मां माया देवी अनुदेशक के पुत्र आनंद राजपूत की प्रारम्भिक शिक्षा शिशु मंदिर शास्त्री नगर और कक्षा 6 से 12 तक सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर से हुई। अपने स्कूली दिनों से मेधावी रहे आनंद ने स्नातक अतर्रा डिग्री कॉलेज से पूरा किया।

दिल्ली में रहकर प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी की,अपनी मेहनत और लगन तथा परिजनों और शिक्षकों के आशीर्वाद से आनंद को अपने दूसरे प्रयास में सफलता हाथ लगी है। आनंद के पिता की हार्ट अटैक से इंटरव्यू के एक दिन पहले मौत हो गई थी। विगत 18 जनवरी को उनकी तेरहवीं थी। उनके चयन से परिवार में खुशी के आंसू नहीं रुक रहे हैं।


परिवारीजनों ने माला पहनाकर उसकी आरती उतारी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी । बलभद्र सिंह, कृष्णगोपाल द्विवेदी, श्यामबाबू गुप्ता, रामकिशोर शिवहरे सहित बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। आनंद की बहन प्रियंका भी शिक्षिका है और छोटा भाई गौरव पढ़ाई कर रहा है। आनंद का कहना है कि पीसीएस की तैयारी मन लगाकर करें और पुराने पेपरों को देखकर ही आगे की तैयारी करें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र