नहर में गिरकर महिला की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के मेवली बुजुर्ग में मंगलवार की दोपहर 45 वर्षीय महिला अचानक नहर में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मेवली बुजुर्ग गांव निवासी राम गुलाब पासवान की पत्नी गीता देवी कल दोपहर जानवरों का चारा लगाने के बाद नहर पटरी पर किसी काम से गई थी तभी वह नहर में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी को पिछले दस सालों से मिर्गी का दौरा पड़ता था। हो सकता है जब वह नहर पटरी पर गई थी तभी उसे दौरा आ गया और वह नहर में डूबकर मर गई।
----------------------------------------------------------------------------------
युवक ने खाया जहर
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में मंगलवार की शाम पिता की डांट से क्षुब्ध 26 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी अजय कुमार का पुत्र आलोक कुमार को पिता ने किसी बात को लेकर डांट-डपट दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
--------------------------------------------------------------------------