भैंस के बिचकने से वृद्ध घायल

 भैंस के बिचकने से वृद्ध घायल


फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम सरांय भइया में मंगलवार की सुबह भैंस से दूध निकालते समय अचानक बिचक गई। जिससे 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार सरांय भइया गांव निवासी स्व. हरपाल का पुत्र शिवमोहन आज सुबह भैंस से दूध निकाल रहा था। तभी अचानक भैंस बिचक गई जिससे वृद्ध का अंडकोष बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने घायल वृद्ध को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------------

ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी

फतेहपुर। खागा व थरियांव स्टेशन के बीच सोमवार की शाम ट्रेन से आ रहा 30 वर्षीय युवक ट्रेन से गिर पड़ा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गांव निवासी सोमनाथ विश्वकर्मा का पुत्र बचोली इलाहाबाद से फतेहपुर आ रहा था। बताते हैं कि खागा व थरियांव के बीच ट्रेन धीमी होने पर वह उतरने लगा तभी पैर फिसल जाने से वह गिरकर घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

-----------------------------------------------------------------------------------

अलाव तापते बालिका झुलसी

फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम गंगारामपुर में अलाव तापते समय 10 वर्षीय बालिका बुरी तरह झुलस गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार गंगारामपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र की पुत्री शिवानी आज सुबह घर के सामने अलाव ताप रही थी। तभी अचानक उसकी फ्राक में आग लग गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन बालिका के शरीर में लगी आग को बुझाया और तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करा दिया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

-----------------------------------------------------------------------------------

बाइक से गिरकर दो घायल

फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के कोराई बांदा-सागर रोड पर अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार कोराई गांव निवासी छंगूलाल का पुत्र विजय पाल अपने मित्र कल्लू पुत्र अशोक कुमार 18 वर्ष के साथ बाइक से निमंत्रण में गये थे। वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग बांदा सागर रोड पर पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से दोनों बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------------

पुताई करते समय गिरकर युवक घायल

फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के गौरी चौराहा के समीप घर की पुताई कर रहे 21 वर्षीय युवक गिरकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी रामदीन का पुत्र रोहित गौरी चौराहा के समीप घर की पुताई कर रहा था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से नीचे गिरकर घायल हो गया। उधर अन्य साथियों ने सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------------

मामूली विवाद में चचेरी बहनों को पीटा

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के नौबस्ता मंडासरांय में सोमवार की शाम मामूली विवाद को लेकर चचेरे भाईयों ने बहनों को लाठी-डंडा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।

जानकारी के अनुसार नौबस्ता मंडासरांय गांव निवासी मो. खुद्दूस की 18 वर्षीय पुत्री रोशनी बानो व 16 वर्षीय पुत्री मोसमी को चचेरे भाई शमशाद, इरफान, इरशाद, नौशाद पुत्रगण मो. समी ने घर में घुसकर लाठी-डंडो व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया और धमकी देते हुए फरार हो गये। जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराने आई रोशनी बानो ने बताया कि वह घर के बाहर खड़ी थी तभी शमशाद घर से निकला और उसे देखकर गाली-गलौज करने लगा इसका विरोध किया तो वह अपने अन्य भाई इरफान, नौशाद व इरशाद के साथ आया और घर के अंदर घुसकर मुझे व छोटी बहन को लाठी-डंडो व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र