मंगल उत्सव के रूप मे बिंदकी मनाया जायेगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

 मंगल उत्सव के रूप मे बिंदकी मनाया जायेगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम



कारसेवको को मिला निमंत्रण झलकी खुशी


सजीव प्रसारण से रामभक्त देखेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम



बिदकी  फतेहपुर।अपने राम,सबके राम को अपने मंदिर मे विराजते अब रामभक्त सजीव देखेगे।नगर के मां ज्वाला देवी मंदिर मे मंगल उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है।कार्यक्रम को लेकर कारसेवको को निमंत्रण सौंप कर उन्हे आमन्त्रित किया जा रहा है।22 जनवरी को अयोध्या मे नवनिर्मित राममंदिर मे प्रभु श्रीराम के विग्रह स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।अयोध्या की तरह बिंदकी के मां ज्वाला जी मंदिर मे मंगल उत्सव के रूप मे सुबह से रात तक कार्यक्रम होगा।श्री बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मीचन्द्र मोना ओमर,रामभक्त आदर्श चौहान,रामजी गुप्ता, अभय भदौरिया,आशुतोष चौहन,दीनू सविता,सजल शर्मा,राहुल सोनी,राघव ओमर,रितिक ओमर,अर्पित गुप्ता ने नगर के फाटक बाजार, खजुहा चौराहा,महाजनी गली,घियाही गली,बजाज गली,एनआईसी रोड,ललौली रोड पहुँचकर नगर के कारसेवकों का सम्मान कर मंगल उत्सव का निमंत्रण वितरित किया गया।निमंत्रण पाकर आँखों मे खुशी झलकने लगी।कारसेवको ने कहा हम सबका स्वप्न साकार होने जा रहा है।कार्यक्रम की व्यवस्था मे लगे आदर्श चौहान ने बताया 22 जनवरी को सुबह दस बजे से हवन पूजन,महाप्रसाद वितरण,प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण,ग्यारह हजार दीपो से दीपोत्सव,शाम सात बजे नगर के कारसेवको को सम्मान फिर मंगल आरती व रात्रि आठ बजे से भजन संध्या शुरु होगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र