ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार गम्भीर, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गाँव की मोड के समीप ट्रक ने साइकिल सवार को ज़ोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गाँव निवासी कुँवारे का 35 वर्षीय पुत्र कल्लू बीती देर शाम बाजार से घर वापस साइकिल से जा रहा था। जब वह गाँव के समीप पहुँचा तभी ट्रक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार कल्लू गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरन्त उसको उपचार के लिए जिला असप्ताल लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जब घर पहुंची तो मृतक की पत्नी सुनीता देवी, 12 वर्षीय पुत्री खुशबू,10 वर्षीय पुत्री खुशी, 8 वर्षीय पुत्री गोरकी, 6 वर्षीय पुत्र आयुष, 5 वर्षीय पुत्र गेंदा सिंह और 2 वर्षीय पुत्र नन्हे सभी का रोरो कर बुरा हाल होता रहा।