घायल युवक की उपचार दौरान मौत

 घायल युवक की उपचार दौरान मौत


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर ग़ांव निवासी बुद्धराज रैदास का बेटा अमरजीत रैदास (23) बीते एक फरवरी की रात बाइक से अपने ग़ांव सुजानपुर से बड़ी बहन रंजना देवी की ससुराल बिंदकी थाना क्षेत्र के टिकरी ग़ांव जा रहा था। तभी रात 10 बजे जोनिहा-फतेहपुर मार्ग में तारापुर ग़ांव के समीप ईंट भट्ठे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। परिजन गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालात नाजुक होने पर डॉक्टरों ने हैलट कानपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की शनिवार तीन बजे तड़के मौत हो गयी। युवक की मौत से मां गीता देवी और बहनों बिंदेश्वरी और रंजना देवी का रोककर हाल बेहाल है। मृतक दोनो बहनों से छोटा और इकलौता था और मजदूरी करता था। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बगैर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

-----------------------------------------------------------------------------------

किशोरी को भगाने का मुकदमा दर्ज

फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का पिता ने आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराया कि 28 जनवरी को शादी शमारोह में शामिल होने थुरियानी गांव चला गया था। घर में 16 वर्षीय व 7 वर्षीय दो पुत्रियां थी। 30 जनवरी को जब वह घर आया सात वर्षीय पुत्री ने बताया कि बडी बहन घर में नहीं थी। उसने व पत्नी ने काफी खोजबीन किया तो पता चला कि संदीप कुमार उर्फ रंजीत निषाद पुत्र शिवमोहन निषाद ग्राम दरियापुर थाना किशनपुर मंजू देवी पुत्री शंकर पासवान के घर आता जाता था। उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। तलाश की जा रही है।

-----------------------------------------------------------------------------------

खौलते दूध के भगौने में गिरकर बालिका झुलसी

फतेहपुर। असोथर कस्बे में शनिवार की सुबह खेलते-खेलते खौलते दूध के भगौने में गिरकर छह वर्षीय बालिका बुरी तरह झुलस गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार असोथर कस्बा निवासी श्रीराम की पुत्री श्रृष्टि आज सुबह खेल रही थी। तभी खेलते-खेलते ठोकर लगने के कारण वह चूल्हे में खौल रहे दूध के भगौने में गिर गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। उधर परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आये जहां भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।

----------------------------------------------------------------------------------

शराब से भरी लोडर पलटने से चालक जख्मी

फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के कुसुम्भी के समीप अनियंत्रित होकर शराब से भरी लोडर पलट जाने से 20 वर्षीय चालक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हड़िया सलेमाबाद गांव निवासी धर्मराज का पुत्र वीरन पाल लोडर चालक है। बताते हैं कि शनिवार की सुबह लोडर में शराब लादकर असोथर कस्बा जा रहा था। तभी कुसुम्भी गांव के समीप अनियंत्रित होकर लोडर पलट जाने से वह घायल हो गया। उधर सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------------

ट्रक की टक्कर से किशोरी घायल

फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी के समीप एनएच-2 में ट्रक की चपेट में आकर साइकिल से डीजल लेने जा रही 15 वर्षीय किशोरी बुरी तरह घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लवकान खेड़ा गांव निवासी राजेश की पुत्री बिडोल आज सुबह साइकिल से डीजल लेने जा रही थी। जब वह रेवाड़ी गांव के समीप पहुंची तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने किशोरी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------------

संदिग्ध हालत में विवाहिता ने फांसी लगा दी जान

- मृतका के पिता ने दहेज हत्या का मढ़ा आरोप

फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रूरा मजरे मकंदरपुर में शुक्रवार की रात संदिग्ध अवस्था में 22 वर्षीय विवाहिता ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार रूरा मजरे मकंदरपुर गांव निवासी भोले निषाद की पत्नी प्रीती देवी ने शुक्रवार की रात संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता विजयकरन निवासी सिंघन पेडौन डेरा थाना पैलानी जनपद बांदा ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी 2023 में की थी। अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। शादी के कुछ माह बाद से ससुरालीजन दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की चैन न मिलने के कारण उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे। साथ ही मारपीट भी करते थे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने उसकी पुत्री की हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया है।

-------------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र