स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

 स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन




फतेहपुर।"वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम"इस भावना को हृदय में रखकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान व मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित कराई गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमृतप्रभात यादव कान्धी नायब तहसीलदार व लक्ष्मी बाजपेयी हसवा नायब तहसीलदार उपस्थित रही।डॉ अनुराग द्वारा बच्चों के माध्यम से अभिभावकों,रिश्तेदारों व पड़ोसियों को मतदान हेतु प्रेरित करने के साथ साथ अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिये समझाया व सभी को नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेयी द्वारा मतदाता शपथ भी दिलाई कि हम सभी लोगों को जागरूक करेंगे व वृद्ध,दिव्यांगजन को मतदान स्थल तक पहुंचाने में मदद करेंगे।मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम वैष्णवी अग्रहरि,द्वितीय साक्षी सचान व तृतीय स्थान पर वर्तिका निषाद रही।इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी सहित सभी अध्यापक,अध्यापिकाएं व प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी एवं अंजू वर्मा वीआरसी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ