अवैध कब्जेदार ने निर्देश के बाद भी कब्जा न हटाया तो राजस्व विभाग ने चलाया बुलडोजर

 अवैध कब्जेदार ने निर्देश के बाद भी कब्जा न हटाया तो राजस्व विभाग ने चलाया बुलडोजर



बिदकी फतेहपुर।देवमई ब्लॉक के  गांव कश्मीरी में अवैध रूप से कब्जाए प्लांट को खाली करने का निर्देश  नायब तहसीलदार द्वारा 11 फरवरी को स्वयं गिराने के लिए 2 दिन का समय दिया था लेकिन समयावधि में कब्जेदार ने खाली नहीं किया तो आज लेखपाल की टीम ने पुलिस बल लेकर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा गिरा दिया। 

अवैध कब्जे की शिकायत कंशमीरीपुर गांव के ही मतीन पुत्र मुंशी ने एसडीएम  से की थी कि गांव के भिखु का  पुत्र गऊन गांव की तीन विस्वा  नवीन परती पर अवैध रूप से बाउंड्री खड़ी कर लिया है। एसडीएम बिंदकी ने संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार अमरेश सिंह, लेखपाल अजीत कुमार, राजेश कुमार,व नरेश ने मौके पर जाकर जांच की । निर्माण अवैध पाया गया था जिसे तत्काल खाली करने के लिए  2 दिन का समय दिया गया था। 

नायब तहसीलदार अमरेंद्र सिंह ने बताया कि  कश्मीरीपुर  गांव में अवैध रूप से निर्माण गिराने के लिए जो समय दिया गया था उसे समयावधि में नहीं गिराया। इसलिए मजबूर होकर  जेसीबी द्वारा निर्माण को  ध्वस्त कराया गया है।

टिप्पणियाँ