ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस क्षतिग्रस्त, चालक घायल बस में सवार थी 35 सवारी बड़ी दुर्घटना बची
ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस क्षतिग्रस्त, चालक घायल

बस में सवार थी 35 सवारी बड़ी दुर्घटना बची
बिंदकी फतेहपुर।तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस क्षतिग्रस्त हो गई दुर्घटना में बस का चालक घायल हो गया जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया कानपुर से कर्बी जा रही रोडवेज बस में 35 यात्री सवार थे। बड़ी दुर्घटना बज गई वरना कई लोग हो सकते थे घायल और जानलेवा भी हो सकता था।
शुक्रवार की सुबह लगभग 10:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी जोनिहा मार्ग में कोरवा गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया दुर्घटना में रोडवेज बस का चालक नंदकिशोर उम्र 40 वर्ष पुत्र छीटू लाल निवासी ग्राम दुगरेई कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर घायल हो गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा घायल बस चालक नंदकिशोर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया घायल बस चालक ने बताया कि बस में करीब 35 यात्री सवार थे बस कानपुर से कर्बी जा रही थी सामने से आए तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तेज टक्कर मार दी जिसके चलते बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वह घायल हो गया है वही बताते चलें कि जिस प्रकार ट्रक की तेज चक्कर लगी थी उसमें कई सवारियां घायल हो सकती थी मामला जानलेवा भी हो सकता था खुशकिस्मती रही की बड़ी दुर्घटना टल गई दुर्घटना करने वाले ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र