बाइको की भिड़ंत में एक बाइक सवार घायल, अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के शिमौर गाँव के समीप बहुवा रोड पर दो बाइको की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शिमौर गाँव निवासी मिश्रीलाल का 18 वर्षीय पुत्र लवकुश बाइक पर सवार होकर थाना क्षेत्र के हनुमान गढ़ी अपनी ननिहाल जा रहा था। जैसे ही वह गाँव से बहुवा रोड पर थोड़ी ही दूर आगे बढ़ा तभी दूसरी बाइक सवार से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमे लवकुश घायल हो गया परिजनों को जानकारी हुई तो घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँची। जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।