बेथेल चर्च में प्रभु यीशु मसीह के पुनरूत्थान दिवस पर ईसाइयों ने भारी संख्या में उत्सव मनाया
बांदा- बेथेल चर्च में रविवार को प्रभु यीशु मसीह पुनरुत्थान दिवस उत्सव मनाया गया आपको बता दे इन्दिरा नगर स्थित बेथेल चर्च में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रभू यीशु मसीह का पुनरूत्थान दिवस मनाया गया बीते शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया जो की आज प्रभू यीशु मसीह मृतकों में से तीसरे दिन जिन्दा हुए उसी को पुनरूत्थान दिवस के रूप में यह उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास भजन कीर्तन गीतों के साथ मनाया गया जो आज मसीह समुदाय के लोग वा भारी संख्या में बच्चों ने भी बड़ी खुशी के साथ यह उत्सव मनाया और मिशन प्रभारी अवधेश कुमार मण्डल ने धर्म शास्त्र बाइबल वचन से पुनरुत्थान दिवस के बारे बताया तथा प्रभू यीशु मसीह ने दो हजार 24 वर्ष पूर्व मानव कल्याण हेतु क्रूस पर अपने प्राण त्याग दिए थे और तीसरे दिन मृतकों में से जी उठे थे जो की उसी के उपलक्ष्य में पुनरुत्थान दिवस मनाया जाता है पास्टर फिलिप टुडू एवं चर्च में मसीह समुदाय के लोगों की भारी संख्या में मौजूदगी रही।