ट्रकों व डीसीएम की आपस हुई भिड़ंत, डीसीएम चालक व खलासी गम्भीर, डॉक्टर ने किया रेफर
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के बकन्धा मोड़ के समीप नेशनल हाइवे 2 पर तीन ट्रकों की भिड़ंत में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर बकन्धा गाँव की मोड के समीप तीन ट्रकों की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमे डीसीएम में सवार दो लोग वाहन के अंदर फस गए तो पुलिस ने स्थानीयो की मदद से उनको बाहर निकला वाया। वाहन में फसने से दोनो घायल हो गए थे तो उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने घायलो की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही घायलो को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे सिपाही राम नरेश ने बताया यह दोनो बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बरेठा गाँव निवासी राम राज का 22 वर्षीय पुत्र रोहित उर्फ राज किशोर व गाँव निवासी बाबू राम का 25 वर्षीय पुत्र दीपू है जो डीसीएम के चालक व परिचालक है।