सदर तहसील सभागार में जागरुकता शिविर हुआ सम्पन्न
सदर तहसील सभागार में जागरुकता शिविर हुआ सम्पन्न
फतेहपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली/ उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता शिविर, नालसा द्वारा संचालित योजनाएं, सुलह समझौता, प्री लिटिगेशन, लोक अदालत से सम्बन्धित शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जनपद न्यायाधीश/अपर जिला जज (सचिव) डीएलएसए जनपद न्यायालय से अनीत कुमार अग्रहरि, उमेश सिंह भदौरिया, इंजी. आयुष मौर्य ने प्रतिभाग किया। और मुख्य रुप से तहसीलदार ईवेंद्र कुमार , नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव, जनपद न्यायालय अनीत कुमार अग्रहरि, उमेश सिंह भदौरिया, इंजी.आयुष मौर्य, प्रशासनिक अधिकारी संध्या सोनकर, पेशकार हरिओम दीक्षित, पेशकार बुद्दीलाल, अनमोल अग्निहोत्री, अनुज कुमार, गौरव तलवार, अंजू वर्मा, मुरली देवी, बृजेश श्रीवास्तव, गौरव, भैयालाल, आशू मौर्य, अमित शर्मा, जया तिवारी, कैलाश मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह एडवोकेट, रोहित कुमार, अजय, द्वारिका प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।।
टिप्पणियाँ