भिड़ंत के बाद आग का गोला बने डंपर, चालक व परिचालक की मौत
खटौली गांव में भोर हुआ हादसा, दमकल की टीम ने बुझाई आग
फतेहपुर। जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। गुरुवार की तड़के दो डंपरों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद आग लग गई और दोनों डंपर धू-धू कर जलने लगे। हादसे में एक डंपर के चालक व खलासी की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के बांदा-टांडा हाईवे स्थित खटौली गांव में तड़के करीब 3.30 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित एक डंपर ओवरटेक के दौरान सामने से आ रहे दूसरे डंपर से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों डंपरों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन आग का गोला बन गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ कर पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को दी। स्थानीय पुलिस के साथ दमकल कर्मी जब तक आग पर काबू पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप लेते हुए दोनों डंपरों को खाक कर दिया। हादसे में एक डंपर में फंसे चालक इबरार पुत्र शमीम निवासी जिला बाराबंकी व खलासी दिलीप पुत्र रामकुमार निवासी जिला बाराबंकी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने दोनों शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ जाफरगंज ने बताया कि खटौली गांव में डंपरों की भिड़ंत में एक डंपर के चालक व परिचालक की जलकर मौत हो गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए डंपर मालिक सतीश यादव पुत्र हरवंशी थाना रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी को सूचना दे दी है।
----------------------------------------------------------------------------------
कार की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, दो घायल
खागा/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के जमकोइली मोड़ के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में देर रात एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोगों को इलाज के लिए भेजा गया। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब दस बजे खखरेरू थाना क्षेत्र के बैरी गांव निवासी विनय सोनकर अपने कौशांबी जनपद के दो साथियों के साथ एक ही बाइक में सवार होकर किसी काम से विजयीपुर आ रहे थे। जैसे ही वह जमकोइली मोड़ के समीप पहुंचे कि इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार विनय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि वीरू निवासी थोन और अंकुश निवासी मुहब्बतपुर थाना पइसा जिला कौशांबी गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए भेजा। जहां दोनों का उपचार कराया जा रहा है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। किशनपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के भारतपुर के समीप एनएच-2 में गुरूवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आ जाने से 35 वर्षीय बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाने के टेकसरिया गांव निवासी गौरीशंकर का पुत्र जितेंद्र आज दोपहर लगभग दो बजे बाइक से खागा किसी काम से जा रहा था जैसे ही वह भारतपुर मोड़ एनएच-2 पर पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजा है। घटना के बावत जानकारी मृतक के छोटे भाई गोरेलाल ने दी है।
----------------------------------------------------------------------------------
मासूम को ट्रैक्टर ने रौंदा
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाफराबाद में घर के समीप रोड किनारे खेल रही 3 वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर सहित चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जाफराबाद गांव निवासी सर्वेश कुमार की पुत्री पीहू घर के सामने रोड किनारे खेल रही थी इसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
कक्षा नौ की छात्रा ने लगाई फांसी
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा सादात में संदिग्ध हालत में कक्षा नौ की छात्रा ने घर के अंदर बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बहेरा सादात गांव निवासी राम प्रकाश की पुत्री सोनी देवी कक्षा नौ की छात्रा थी। बताते हैं कि देर रात उस समय उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग नींद में थे। सुबह जब परिजनों ने सोनी को आवाज दिया तो अंदर से आहट न आने पर दरवाजे की सांस से देखा तो उसका शव फांसी पर लटका था। जिससे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।