नाला निर्माण में घटिया ईट का किया जा रहा प्रयोग, मानक विहीन कार्य से लोगों के बीच नाराजगी
फतेहपुर। जिले के हुसैनगंज थाने क्षेत्र मे जिला पंचायत के द्वारा कराये गए और कराये जा रहे निर्माण कार्यो पर बराबर ऊँगली उठती नज़र आ रही हैँ कुछ माह पहले सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के सामने लाखों रुपए से बने नाले के निर्माण कार्य के समय मानक के विपरीत कार्य पर मीडिया से लेकर स्थानी लोगो ने आवाज उठाई जिला पंचयात सदस्य तक मामला पहुंचा दो चार दिन अफसाना निगारी रही मगर साठ गांठ के चलते पूरा मामला सुपुर्द खाख हो गया जिसका परिणाम सामने यह आया की नाले की एक तरफ की दीवार गिर गयी उसी तर्ज पर ओढ़ेरा ग्राम सभा मे निर्माण कार्य वर्तमान मे चल रहा जिसमे मानक की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही जिसका कोई सानी नहीं एक तरफ सूबे के मुखिया ने अपने अधीनसतो क़ो सख्त हिदायत दे रखी हैँ कही पर किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दास्त नहीं होंगी मगर धन्य लोभ के आगे अपने आकाओ का खौफ भी दर किनारे करते हुए मनमानी करने मे कोई कसर उठा नहीं रखी आखिर कार इस तरह के मानक के विपरीत कार्यो के परिणाम सामने आने के बाद भी सम्बंधित अधिकारियों के कानो मे जुवे तक नहीं रेंग रही. सरकारी धन का खुलेआम बन्दर बाट देखना हो तो हुसैन गंज के ओढ़ेरा ग्राम सभा मे कराये जा रहे निर्माण कार्य क़ो देखो जो खुद हक़ीक़त बया करता नज़र आ रहा हैँ