अधिक मात्रा में युवक ने खाई नींद की दवा
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले में पति-पत्नी के बीच हुई मामूली कहा सुनी के बाद पति ने अधिक मात्रा में नींद की दवा खा लिया। कुछ समय पश्चात दवा का असर होने पर परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर निवासी कामता प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र शिव बहादुर की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर मामूली कहा सुनी हो गई। पत्नी की बात से क्षुब्ध होकर उसने अधिक मात्रा नींद की दवा खा लिया। कुछ समय पश्चात जब उसकी पत्नी को जानकारी हुई तो तुरन्त उसको ई-रिक्से से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।