इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में देवीगंज पुल से राधा नगर तक चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
फतेहपुर।"अपनी ताकत को पहचान
चलो करें हम सब मतदान।।
विश्व में सबसे हो आगे
अपना भारत देश महान"।।
इसी भाव से पुनःआज दिनाँक 4/3/24 को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन व चेयरमैन इंडियन रेडक्रास सोसाइटी डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में देवीगंज पुल से राधानगर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत सड़क के दोनों तरफ सभी दुकानदारों को मतदाता जागरूकता निवेदन पत्रक दिया गया व सभी से यह निवेदन किया कि स्वयं के साथ साथ अन्य सभी को लोकतंत्र के महापर्व के यज्ञ में मत रूपी आहुति डालने के लिए जागरूक करें,साथ ही डॉ अनुराग द्वारा 83 वर्षीय चंद्रकली दादी व 85 वर्षीय गयाप्रसाद दादा जी के माध्यम से आमजनमानस को यह भी बताया गया कि जिला प्रशासन सिर्फ इसलिए कि फतेहपुर जनपद का विकास हो,विकसित फतेहपुर बनें अनवरत प्रयासरत है कि शत प्रतिशत मतदान हो तो हम सभी को विकसित फतेहपुर बनाने के लिए मतदान अवश्य करना होगा।इस अवसर पर संरक्षक महेंद्र शुक्ल,सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव,दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक इंडियन रेडक्रास सोसाइटी चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।