शिक्षिकाओं को दिया गया पावर एंजिल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रशिक्षण
कानपुर।ब्लॉक संसाधन केंद्र सरसौल में स्पेशल प्रोजेक्ट ऑफ इक्विटी के अन्तर्गत पावर एंजिल सशक्तिकरण एंव नेतृत्व क्षमता का प्रशिक्षण ब्लॉक की जू0 स्कूल की शिक्षिकाओं को दिया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा ने की। प्रयागराज सीमेट से प्रशिक्षण प्राप्त करके आयी एस0 आर0 जी0 बालिका शिक्षा श्रीमती अर्चना वर्मा ने बताया कि अब कक्षा 6,7,8 में पावर एंजिल बनायी जायेंगी। बालिकाओं के आत्मविश्वास में कैसे वृद्धि की जाये इस सन्दर्भ में आधा फुल की 6 कामिक बुक के माध्यम से समझाया गया कि वाह्य लुक पर ध्यान न देकर अपने अन्दर छिपी प्रतिभा एंव अपने आन्तरिक गुणों को तलाशने एऔव उन्हें तराशने पर बल दिया जाए। अर्चना वर्मा ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाना, जेंडर स्टीरियोटाइप मानसिकता को मिटाना, अभिव्यक्ति एंव नेतृत्व क्षमता के अवसर खोजना, बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा, संरक्षा पर चर्चा, परिचर्चा के गयी। प्रगति के पंख पुस्तिका प्रत्येक जू0 विद्यालय में उपलब्ध कराई गई है, जो हमारी बालिकाओं को सुदृढ़ , सबल एंव सक्षम बनाने में सहायक तथा उपयोगी साबित होगी।
इस कार्यशाला को सफल बनाने हेतु अनुराग पाल ने जिम्मेदारी ली। यूनिसेफ से सम्बद्ध प्रकाश अम्बेडकर द्वितीय दिवस में उपस्थित रहकर जीवन को कैसे सहज व सरल बनाया जाये, चर्चा की। इस कार्यशाला में डी0 आर0 जी0 भावना शर्मा, पूजा यादव, किरन श्रीवास्तव, नीमा श्रीवास्तव, संगीता, सुमन, लता सिंह, मधु सागर, सुषमा तिवारी, स्वालेहा अहमद, शबाना अन्जुम, माधुरी सिंह, इन्दिरा पाण्डेय, सुन्दर लाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।