नब्बे फीसदी और शून्य अंक पाने वाली कॉपियां की उप प्रधान परीक्षक करेंगे फिर से जांच


 नब्बे फीसदी और शून्य अंक पाने वाली कॉपियां की उप प्रधान परीक्षक करेंगे फिर से जांच


न्यूज़।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से जिले के पांच केंद्रों पर होगा। तीन केंद्रों पर इंटर और दो पर हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आधिकारिक रूप से इस संबंध में पत्र जारी करते हुए अधिकारियों को तैयारी करने को कहा है। मूल्यांकन के दृष्टिगत उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने का काम भी शुरू हो गया है। बोर्ड ने कहा है कि 90 फीसदी या उससे अधिक अंक तथा शून्य अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को उप प्रधान परीक्षक फिर से जांच करेंगे। मूल्यांकन कार्य के सतत पर्यवेक्षण के लिए बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि उप प्रधान परीक्षक (डीएचई) प्रतिदिन 20 से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं करेंगे। जबकि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षकों के लिए भी कॉपियों के मूल्यांकन की सीमा भी निर्धारित कर दी है।

टिप्पणियाँ