हीट वेव /लू से बचाव हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

 हीट वेव /लू से बचाव हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक 



बाँदा -कलेक्ट्रेट में बामदेव सभागार बाँदा में जिलाधिकारी महोदया श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  राजेश कुमार के नेतृत्व में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बाँदा की बैठक की गई। 

जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि अपनेए अपने विभागों का कार्य योजना बनाकर अपनी विभागीय कार्ययोजना पूर्ण कर लें जिससे जनपद में संभावित हिट वेव/लू की तैयारी विभागवार पूर्ण हो सके और हीट वेव आपदा से आम जनमानस को बचाया जा सके। 

अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व  द्वारा निर्देशित किया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दी गई पंपलेट जिसमें हीट वेव में क्या करें,क्या ना करें,हीट वेव के प्रभाव से कैसे बचा जा सके जागरूकता कार्यक्रम कराकर अपने-अपने विभाग एवं क्षेत्र अंतर्गत सभी जनमानस को जागरूक करें। और समय-समय पर पेपर मीडिया,न्यूज़ मीडिया,सोशल मीडिया के द्वारा हिट वेव में क्या करें, क्या ना करें, हीट वेव के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को बताया जाए । जिला आपदा विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह ने बताया की कैसे आप अपने ग्रामीण लोगों को लू से जागरूक करेंगे, जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आशा, एएनएम व आंगनवाड़ी के सहयोग से लोगों को जागरूक करें।

जिसमें उपस्थित थे डिप्टी कमिश्नर एन.आर.एल.एम. प्रेम नाथ यादव  जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद, जिला सूचना अधिकारी राम जी दुबे, स्वास्थ्य विभाग, अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा,  अग्निशमन अधिकारी, पुलिस डिपार्टमेंट, वन विभाग,सिंचाई विभाग, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार,समस्त खण्ड विकास अधिकारी, व अन्य विभाग उपस्थित थे जिसमें आपदा बाबू मुलायम यादव, व कनिष्ठ आपदा बाबू मिथलेश देवी, अजय व अन्य लोग।

टिप्पणियाँ