कैरियर गाइडेंस प्रोगाम फॉर गर्ल्स के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य और नोडल शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

 कैरियर गाइडेंस प्रोगाम फॉर गर्ल्स के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य और नोडल शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न



फतेहपुर।समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक  के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक  शिव पूजन द्विवेदी के निर्देशन में "कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम फॉर गर्ल्स" के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्थित स्कॉउट भवन के सभागार में राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यो और नोडल शिक्षकों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 14.03.2024 एव्ं दिनांक 15.03.2024 को संपन्न हुआ। 

इस दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अमरेंद्र कुमार तथा डीसी रमसा अतुल तिवारी ने प्रशिक्षण को सम्बोधित किया। मास्टर ट्रेनर प्रधानाचार्य डॉ हेमंत त्रिपाठी और पंकज शुक्ला ने अलग- अलग सत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया । इस दौरान सभी ने बेसलाइन और एंड लाइन  तथा साइकोमेट्रिक टेस्ट पूर्ण किया। दोनों दिवस हेतु निर्धारित समय सारिणी के अनुसार समस्त बिंदुओं को पी पी टी,गतिविधियों, वीडियो प्रदर्शन आदि के माध्यम से विस्तार पूर्वक एव्ं रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षण में सभी की सक्रिय और उत्साहवर्धक प्रतिभागिता रही।

टिप्पणियाँ