दो अलग-अलग स्थान में मधुमक्खियां के हमले से तीन लोग घायल
बिंदकी फतेहपुर।दो अलग-अलग स्थान में मधुमक्खियां के हमले से तीन लोग घायल हो गए जिनका इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर गांव में विजय बहादुर उम्र 55 वर्ष तथा उनकी पत्नी कुसुम देवी उम्र 50 वर्ष खेतों में काम करने गए थे तभी मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया दूसरी तरफ जाफरगंज थाना क्षेत्र के राणा मतपुर गांव में रोशनी देवी उम्र 17 वर्ष पुत्री राकेश कुमार जंगल में बकरी चराने गई थी तभी मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिसके चलते रोशनी देवी घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।