मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा, होगी जांच
कानपुर।सरसौल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दो जोड़ो के विवाह में फर्जीवाड़ा सामने आने के सरसौल बीडीओ ने सभी लाभार्थियो की दोबारा जांच के आदेश दिए हैं। जिसमें सरसौल व भीतरगांव ब्लाक के लाभार्थी शामिल है। जांच के बाद ही लाभार्थियों के खाते में पैसा समाज कल्याण विभाग भेजेगा। बताते चलें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह योजना में दो मामले फर्जीवाड़ा के आने के बाद अधिकारी अब कोई जोखिम नहीं लेना चाहते है। ज्ञातव्य हो कि 6 मार्च को सरसौल ब्लाक परिसर में भीतरगांव व सरसौल ब्लाक के संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें 88 जोड़ों का विवाह हुआ था। जिसमें एक सरसौल व एक जोड़ा महाराजपुर का लाभार्थी फर्जीवाड़ा कर दोबारा शादी में शामिल हुए थे। वही अधिकारी ने दिया हुआ सामान उनके घर से वापस ले आये और खंड विकास अधिकारी ने दोनो सचिव को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। जिसके बाद ब्लाक के अधिकारियों में अफरा तफरी का माहौल है। वहीं, इस सबंन्ध में खंड विकास अधिकारी सरसौल निशांत राय ने सरसौल व भीतरगांव ब्लाक के सभी सचिवों को विवाह में शामिल हुए लाभार्थियो का दोबारा सत्यापन करने का निर्देश दिया।