अतर्रा बार एसोसिएशन का संपन्न हुआ चुनाव
अतर्रा बार एसोसिएशन का संपन्न हुआ चुनाव
बांदा -अतर्रा पुरुषोत्तम पाण्डेय एडo निर्वाचन अधिकारी,अतर्रा बार एसोसिएशन, ज़िला बांदा के द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र में बताया गया कि पूर्व घोषित तिथि के अनुसार आज प्रत्याशियों की नाम वापसी लेने के क्रम में अध्यक्ष पद के मात्र दो ही उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल कराया था। वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय एडo,नन्द किशोर कुशवाहा एड०।
महासचिव पद पर मात्र तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। विपिन कुमार मिश्र एडo,नरेन्द्र कुमार गुप्ता एडo,अनपत प्रसाद सैनी एडo।अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नन्द किशोर कुशवाहा एड० व महासचिव पद के प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार गुप्ता व विपिन कुमार मिश्रा एड0 ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले लिये है। जिसके चलते चुनाव प्रक्रिया में तेजी से चल रहे आपसी समीकरणों को लेकर चर्चाओं पर विराम लग गया है।
अतर्रा बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी के सभी पदों पर एकल प्रत्याशी होने के चलते आज ही निर्विरोध प्रत्याशियों को विजई घोषित किया गया है।
1- अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय एडo 2- वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश चन्द् चन्देल एडo 3- कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार पाठक एड० 4-महासचिव अनपत प्रसाद सैनी एड० 5- संयुक्त सचिव प्रकाशन शारदा प्रसाद शुक्ला एड० 6- संयुक्त सचिव प्रशासन राजेश रंजन त्रिपाठी एडo 7- संयुक्त सचिव पुस्तकालय चन्द्रपाल यादव एड० 8-कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव एड० 9-वरिष्ठ सदस्यगण में रविकान्त श्रीवास्तव एड०,रमेश सिंह एड०,रजनीश कांत शुक्ला एड०, रमेश कुमार शर्मा एडo को निर्विरोध मान कर विजयी घोषित किया गया है।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ सहयोगी अधिवक्ताओं ने विजयि घोषित किए गए अतर्रा बार संघ के पदाधिकारी को फूल माला पहनकर शुभकामनाएं देने जैसा कार्य भी किया गया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र