एचटी लाइन से झुलसे अधेड़ की उपचार दौरान मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुदवन में चार दिन पूर्व खेत में काम कर रहे 56 वर्षीय अधेड़ एचटी लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया था। जिसे उपचार के लिए हरदों लाया गया जहां से उसे इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई।
बताते चलें कि बुदवन गांव निवासी स्व. बलराम सिंह का पुत्र रामशिरोमणि 15 मार्च को अपने खेतों में काम कर रहा था। तभी अचानक एचटी लाइन टूटकर गिर जाने से उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया था। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए हरदों अस्पताल ले गए थे जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद उसे इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया था। परिजन उसका इलाज करवा रहे थे तभी आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर खागा आ गए और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------