रोड मे पडी मिली पर्स पत्रकार ने धारक को सौंपा,परिजनों की सराहना
बिंदकी/फतेहपुर। बिंदकी नगर के ललौली चौराहा मे एक पत्रकार को एक पर्स पडी मिली जिसे उसके आधार कार्ड के जरिये खोजकर पहुंचाया। पर्स मिलने पर उस व्यक्ति ने पत्रकार की इमानदारी की तारीफ की।
जानकारी के मुताबिक पत्रकार राजेश गौतम बिंदकी से अपने घर कुम्हारनपुर आ रहा था। जैसे ही ललौली चौराहा पर आया उसे रोड पर पडी पर्स दिखाई पडी जिसे उठाकर देखा तो उसमें आधार कार्ड व एटीएम कार्ड के साथ 2500 रुपये थे। आधार कार्ड में लिखे पते के आधार पर बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम दुबेपुर के प्रधान से उक्त व्यक्ति रोहन पुत्र सत्येन्द्र कुमार वर्मा जो शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं के बारे में जानकारी की और उसे बकेवर बुलाकर पर्स उसे सौंप दिया। पर्स पाकर रोहन व उसके पिता ने पत्रकार राजेश गौतम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ईमानदारी की सराहना किया।