ज्वेलर्स की दुकान से टप्पेबाजो ने पर किया आभूषण
बिदकी फतेहपुर।जहानाबाद कस्बा के मुख्य बाजार लालूगंज स्थित मुरली ज्वेलर्स की दूकान में 10 अप्रैल को काले रंग की बोलेरो में सवार आधा दर्जन के करीब टप्पेबाज ग्राहक बनकर मुरली ज्वेलर्स की दूकान पहुंचे जहां मौजूद व्यवसायी मनोज ने टप्पेबाज बनकर आए ग्राहकों को आभूषण दिखाना शुरू किया इसी दौरान टप्पेबाजों ने कुछ आभूषण पार कर दिए जैसे ही टप्पेबाज दुकान से बैठकर लग्जरी वहां पर सवार होकर जाने लगें तभी दुकानदार मनोज को आभूषण कम होने का एहसास हुआ तो दुकान पर लगे सीसीटीवी पर छानबीन शुरू की जिस पर आभूषण कम होने पर पीड़ित दुकानदार थाना जहानाबाद में अज्ञात टप्पेबाजों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है तथा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।